कोरोनावायरस उत्तराखंड गाइडलाइन जारी CoronaVayras New Guideline SOP 2022 देहरादून उत्तराखंड में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलने के चलते मंगलवार को 2,000 से अधिक नए मामले राज्य में दर्ज किए गए हैं उत्तराखंड में तेजी से कोरोनावायरस अपनी रफ्तार को आगे बढ़ा रहा है इस को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कोविड-19 लेकर s.o.p. जारी की है नयी गाइड लाइन में बाज़ारो का समय मॉर्निंग 6 बजे से रात दस बजे तक किया गया है बाज़ारो में भीड़ को देखते हुए अब मास्क अनिवार्य रूप से कर दिया गया है।
उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू की तरफ से जारी की गई कोविड- 19के अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी तरह की भीड़ को जमा नहीं किए जाने के निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही उत्तराखंड में कोविड-19 का सख्ती से पालन कराए जाने हेतु जिले के अफसरों को सख्त हिदायत दी गई बाहर से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य होने पर ही उनको राज्य में एंट्री दिए जाने की बात भी कही गई है इसके साथ ही स्विमिंग पूल और तमाम ऐसे खुली जगह वाले स्थानों पर 50% इंट्री होने की ही नई गाइडलाइन में बातें कही गई हैं।
उत्तराखंड में पिछले एक सप्ताह में तेजी से सक्रमण का खतरा बना हुआ है रोज़ाना नए मामले सामने आते जा रहे है जिसके कारण देहरादून जिला सबसे अधिक सक्रमण के खतरे पर बना हुआ है मगलवार को देहरादून सहित उत्तराखंड में 2127 नए मामलो के सामने आने के बाद हरकत में आया सरकारी सिस्टम अब कई तरह कि पाबन्दी लगाए जाने पर विचार कर रहा है मामलो में तेजी से सक्रमण का खतरा बना हुआ है।