spot_img
Sunday, March 16, 2025
spot_imgspot_img
HomeDeshकांग्रेस गुटबाज़ी विरोध में कांग्रेसी विधायक

कांग्रेस गुटबाज़ी विरोध में कांग्रेसी विधायक

कांग्रेस गुटबाज़ी विरोध में कांग्रेसी विधायक Congress Mla Gutbazi Uttarakhand देहरादून उत्तराखंड कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा दिल्ली में सोमवार को हुई कांग्रेस विधायकों की बैठक में खुलकर नाराजगी देखने को मिली है जो विधायक नाराज थे उनमे कई ऐसे नाम है जो वर्तमान समय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा से नाराज रहते है कलाई खुली तो अब प्रदेश में कुछ समय बाद परिवर्तन का रंग देखने को मिल सकता है

उन्होंने कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा के समाने खुलकर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदेश में संघठन बदलाव किये जाने को लेकर फैसला लेने की बात कही है सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार उत्तराखंड कांग्रेस में गुटबाज़ी कोई नई बात नहीं है सोमवार को दिल्ली में जुटे उत्तराखंड कांग्रेस के विधयाको में कई विधायक खुलकर विरोध करते नज़र आए

उत्तराखंड कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा के साथ सोमवार नई दिल्ली में हुई बैठक में कई विधायकों ने प्रदेश संगठन को लेकर खुलकर नाराजगी व्यक्त की। बैठक में प्रदेश में केदारनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव के साथ नगर निकाय और पंचायत चुनाव पर निर्णय लेने के लिए वरिष्ठ नेताओं की समन्वय समिति पर मुहर लगा दी गई। यह समिति वरिष्ठ नेताओं से समन्वय कर निर्णय लेगी।

प्रदेश प्रभारी कुमार सैलजा ने संगठन को मजबूत बनाने और पार्टी की खोई प्रतिष्ठा वापस पाने के लिए सभी से आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होने का आह्वान किया। कुमारी सैलजा मंगलवार को भी प्रदेश के विधायकों के साथ बैठक करेंगी। उत्तराखंड में लगातार तीसरे लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन को कांग्रेस हाईकमान ने गंभीरता से लिया है।

प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने गत सप्ताह प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ नई दिल्ली में एआइसीसी के वार रूम में मंत्रणा की थी। इसमें वरिष्ठ नेताओं की समन्वय समिति के गठन का निर्णय लिया गया था। सोमवार को प्रदेश के विधायकों के साथ बैठक हुई। इस अवसर पर विधायकों ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन में देरी, विधायकों से मंत्रणा नहीं करने समेत तमाम मुद्दों को लेकर संगठन विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अपनी नाराजगी सामने रखी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments