Homeअल्मोड़ामुख्यमंत्री आपदा प्रभावित एरिया में करेंगे ग्राउंड जीरो हवाई विजिट

मुख्यमंत्री आपदा प्रभावित एरिया में करेंगे ग्राउंड जीरो हवाई विजिट

मुख्यमंत्री आपदा प्रभावित एरिया में करेंगे ग्राउंड जीरो हवाई विजिट देहरादून उत्तराखंड में बारिश के कहर से कई ज़िलों में हालत ख़राब हो गए है आपदा प्रभावित वाली जगह पर हवाई और मोके पर जाकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निरिक्षण करेंगे देहरादून सचिवालय में आपदा प्रभावित एरिया को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अफसरों की मीटिंग लेते हुए राहत बचाव कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए गए है बुधवार को सचिवालय पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश भर में बारिश से हुए नुकसान और राहत बचाव के कामो की समीक्षा की हैमुख्यमंत्री आपदा प्रभावित एरिया में करेंगे ग्राउंड जीरो हवाई विजिट

बारिश के चलते कई ज़िलों में रास्ते बंद है तो कही जगह पर लोगो को परेशानी का समाना करना पढ़ रहा है कुमायु मंडल में मंगलवार रात को हल्द्वानी में बारिश ने भारी तबाही मचाई। सड़के पानी में बह गई तो वहीं कई मकान धराशायी हो गए। काठगोदाम में कलसिया नाले का उग्र रूप देख आसपास बसी आबादी में हड़कंप मच गया।काठगोदाम क्षेत्र में कलसिया नाले के किनारे चार मकान बह गए। पुलिस ने करीब 250 परिवारों को वहां से निकालकर नजदीकी इंटर कालेज में सुरक्षित पहुंचाया।

मुख्यमंत्री आपदा प्रभावित एरिया में करेंगे ग्राउंड जीरो हवाई विजिट

प्रदेश में बारिश और भूस्खलन से लोगों की जान आफत में आ गई है। बुधवार को रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में एक बार फिर से भूस्खलन हुआ। इस लैंडस्लाइड में नेपाली मूल के तीन बच्चे दब गए। आनन-फानन में इन्हें रेस्क्यू करके अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों में तीन में से दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया कि बुधवार सुबह गौरीकुंड के गौरी गांव में भूस्खलन हुआ। नेपाली मूल के तीन बच्चे भूस्खलन की चपेट में आने से दब गए। तीनों बच्चों को स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ व स्थानीय लोगों की मदद से गौरीकुंड हॉस्पिटल में उपचार हेतु लाया गया। जहां दो बच्चों को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!