उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार रुद्रपुर दौरे पर रहेंगे। देहरादून से चलकर वो प्रात 11ः15 पर पुलिस लाईन रुद्रपुर पहुंचेंगे। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर जनपद के मुख्यालय पर आ रहे हैं जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे उनके कार्यक्रमों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है मुख्यमंत्री 11ः30 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय में दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। दोपहर करीब 1 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कलेक्ट्रेट परिसर रुद्रपुर में पहुंचेंगे।
सीएम पुष्कर सिंह धामी 1ः30 बजे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के संबंध में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात सीएम देहरादून के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शाम को हरिद्वार जनपद के रायवाला क्षेत्र में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे