Homeउत्तराखंडसिलक्यारा सुरंग में स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे सीएम धामी और राजमार्ग मंत्री...

सिलक्यारा सुरंग में स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे सीएम धामी और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी

सिलक्यारा टनल। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिलक्यारा सुरंग में चल रहे राहत एवं बचाव कार्य का स्थलीय निरीक्षण और समीक्षा करने सिलक्यारा पहुंच गए है। मुख्य सचिव एस एस संधू भी साथ में हैं।

सुरंग में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू में अभी तीन से चार दिन और लग सकते हैं। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रेस्क्यू कार्यों का जायजा लेने के लिए सिलक्यारा पहुंच गए है। सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए अब देवी,देवताओं का सहारा भी लिया जा रहा है। कंपनी प्रबंधन ने सुरंग के बाहर बौखनाग देवता का मंदिर स्थापित कर यहां विशेष पूजा पाठ भी की गई है।

टनल के ऊपर से ड्रिलिंग के लिए हुए वैज्ञानिक सर्वे के आधार पर करीब 103 मीटर चौड़ाई वाले क्षेत्र में ड्रिलिंग की जा रहीं है। एक ड्रिलिंग साइड से भी की जाएगी। ऊपर की ड्रिल से मजदूरों तक खाना व पानी पहुंचाया जाएगा। जबकि साइड से उन्हें बाहर निकाल लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!