Friday, June 13, 2025
spot_imgspot_img
HomeDehardunकैंचीधाम मास्टर प्लान तैयार करने के मुख्य सचिव निर्देश Chief Secretary's directive...

कैंचीधाम मास्टर प्लान तैयार करने के मुख्य सचिव निर्देश Chief Secretary’s directive to prepare the master plan for Scissors Dham

देहरादून, 13 मई 2025 मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने मंगलवार को सचिवालय में कैंचीधाम की यातायात व्यवस्था को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए कैंचीधाम के लिए एक समग्र मास्टर प्लान तैयार किया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि सप्ताहांत में कैंचीधाम क्षेत्र में लगने वाले भारी जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसके स्थायी समाधान के लिए व्यापक योजना बनाई जाए। उन्होंने मुख्य सड़क के चौड़ीकरण और सुधार के कार्य को तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए मिसिंग लिंक योजना से बजट उपलब्ध कराया जा सकता है।

प्रमुख निर्देश एवं उपाय:

  • स्थानीय लोगों के लिए वैकल्पिक मार्गों को चिन्हित कर मजबूत बनाया जाए, जहां संभव हो, वहां चौड़ीकरण किया जाए।
  • श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नए पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जाए।
  • शटल सेवा शुरू की जाए, जिससे मुख्य स्थल तक यातायात नियंत्रित तरीके से पहुंचे।
  • मोबिलिटी प्लान तैयार कर भीड़ नियंत्रण और सुगम यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि भीड़ प्रबंधन में तकनीक का अधिकतम प्रयोग किया जाए। पार्किंग एवं अन्य प्रमुख स्थलों पर डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से यात्रियों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने सीसीटीवी निगरानी, वन-वे रूट व्यवस्था और डिजिटल ट्रैफिक अलर्ट सिस्टम के प्रयोग पर भी बल दिया।

बैठक में सचिव शैलेश बगोली, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, कुमाऊं आईजी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी नैनीताल श्रीमती वंदना सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments