देहरादून चार धाम यात्रा 2025 को लेकर यात्रा में आने वाले श्रदालु खासे उत्साहित है हवाई यात्रा के लिए बुकिंग ने पिछले साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए है ऑनलाइन माध्यम से यात्रा में आने वाले यात्रियों का सरकारी आंकड़ा राज्य के लिए खासा उत्साहित करने वाला है केदारनाथ के कपाट दो मई को खुल रहे हैं। इसी दिन से गुप्तकाशी, सिरसी व फाटा हेलिपैड से हेली सेवाओं का संचालन शुरू किया जाएगा।
केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खुल रहे हैं। इसी दिन से गुप्तकाशी, सिरसी व फाटा हेलिपैड से हेली सेवाओं का संचालन शुरू किया जाएगा। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने दो से 31 मई तक की यात्रा के लिए केदारनाथ हेली सेवा टिकटों की बुकिंग शुरू करने की आठ अप्रैल को तारीख तय की थी। इसके आधार पर आईआरसीटीसी ने टिकटों की बुकिंग के लिए वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in को खोला।
दोपहर में विंडो खुलते ही कपाट खोले जाने से लेकर 31 मई तक ऑनलाइन बुकिंग फूल हो चुकी है ऐसे में टिकटों की मारामारी इस बार अधिक रहने वाली है इस बार यात्रा मार्गो पर ऑनलाइन टिकट की ब्लैक करने वालो पर पुलिस की नज़र है हर बार यात्रा पर आने वाले यात्रियों से हेली टिकट की बुकिंग पर अधिक पैसे लिए जाते है लेकिन इस बार यात्रा बुकिंग को लेकर सरकार काफी सतर्क है
चार धाम यात्रा पर आने वाले हेली यात्री इस बार पिछली बार से अधिक पैसे देकर यात्रा करेंगे सरकार के यात्रा मार्गो पर हेली टिकट का किराया निर्धारित किया है
ये होगा प्रति यात्री आने-जाने का किराया
गुप्तकाशी से केदारनाथ -8532 रुपये
फाटा से केदारनाथ-6062 रुपये
सिरसी से केदारनाथ-6060