Tuesday, March 19, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडएक साल अर्पित विकास को समर्पित

एक साल अर्पित विकास को समर्पित

एक साल अर्पित विकास को समर्पित

 

चंपावत विकास की पगडंडी हर गांव का सपना होती है एक साल पहले चंपावत की जनता ने उत्तराखंड की सियासत का नायक बनाकर पुष्कर सिंह धामी को विधानसभा भेजा था आज एक साल पूरे होने पर सीएम विधानसभा में बहुत कुछ बदल गया है एक साल अर्पित विकास को समर्पित की थीम पर पुष्कर सिंह धामी सरकार चंपावत से लेकर प्रदेश भर में विकास की गंगा को बहाने में लगी हुई है

 

चंपावत में धार्मिक कॉरिडोर से लेकर गांव की तस्वीर एक साल में पूरी तरह से बदलती हुई नजर आ रही है पुष्कर सिंह धामी तीन जून को अपने एक साल पूरे होने पर आयोजित चंपावत रैली में मौजूद रहेंगे जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे विकास के नए यात्रा विकल्प पर एक बार फिर उम्मीद का सूरज वाली एक साल पुरानी बातों का जिक्र करेंगे

 

चंपावत विधानसभा में एक साल पहले क्या था आज क्या है इसको जनता बखूबी देख रही है नए विकसित हुए पर्यटक जोन भी आने वाले पर्यटक को आकर्षित कर रहे है पुष्कर सिंह धामी चंपावत ही नही पूरे प्रदेश में विकास का सेतू निर्माण कर चुके है उत्तराखंड की सियासत के नायक का ये रूप पहले कभी जनता ने नही देखा था लेकिन एक साल में मोदी की उम्मीद पर खरे उतरते धामी का नया अवतार देख कर उत्तराखंडी अभिभूत नजर आता है

 

एक साल में कई तरह की विपरीत धारा में अपनी सियासत की पतंग को उड़ाने वाले पुष्कर सिंह धामी एक सफल पतंगबाज बन चुके है सियासत में उनकी पतंग को काटने वाले विरोधी खामोश हो चुके है विकास की नई यात्रा पर धामी सरकार को आने वाले समय में निकाय चुनाव के साथ साथ लोकसभा 2024 की अग्नि परीक्षा को भी पास करना है ऐसे समय में धामी को मोदी के लिए पांच कमल खिलाने की चुनौती को पार पाना भी कठिन डगर है फिलहाल एक साल अर्पित विकास को समर्पित धामी सरकार चंपावत में एक नया अध्याय शुरू कर चुकी है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

HTML tutorial

Most Popular

error: Content is protected !!