विकास की द्धारिका के लिए चम्पवात तैयार Champwat By Election Devlopment Dwrika चम्पावत में विकास के लिए मतदाता एक जुट होकर एक नयी उम्मीद की किरण से 31 मई का इंतज़ार कर रहे है उत्साह कुछ ऐसा है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती अपने यहाँ विकास की द्धारिका के निर्माण की परिकल्पना को पंख लगेंगे यही उम्मीद चम्पवात के उपचुनाव में यहाँ की जनता करती हुई देखी जा रही है।
उत्तराखंड की सियासत में राजनैतिक पंडितो के अनुसार यहाँ विकास की द्धारिका का निर्माण होने की कल्पना जनता के मन में एक नया उत्साह पैदा करती हुई देखी जा रही है राज्य के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उम्मीद कुछ ऐसी ही है वो यहाँ पर विकास की द्धारिका का निर्माण करेंगे चम्पवात में कई गांव में मूलभूत सुविधाओं को पूरा किये जाने से यहाँ के लोकल लोगो को परिवर्तन की दिशा में चम्पवात नज़र आएगा।
विकास की द्धारिका के निर्माण होने से यहाँ पर टूरिज्म को बढ़ावा मिलेंगे यहाँ पर विकास से लेकर कई ऐसी संभावना तलाशी जा सकती है जो एक बड़ा धार्मिक पर्यटन विकसित करने से यहाँ आय का बड़ा साधन बन सकती है चम्पावत का उपचुनाव विकास के नाम पर वोट करता हुआ नज़र आ रहा है अभी तक यहाँ का राजनैतिक समीकरण एक तरफ़ा बना हुआ है विपक्ष यहाँ दूर दूर तक देखा नहीं जा रहा ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है यहाँ विकास के नाम पर लोगो का रुझान है
गांव के विकास की पगडण्डी पर जो भी चला वो कई सालो तक राज करता हुए देखा गया है वैसे भी चन्र्द वश के राजा की राजधानी चम्पवात रही है जो धर्मिक पर्यटन का अनूठा जोड़ अपने पास रखती है चारो दिशा यहाँ धार्मिक पर्यटन और सुन्दर वादियों से परिपूर्ण है जिसको निहारने के लिए देश ही नहीं विदेशो से पर्यटक चम्पवात आते है।