Homeचम्पावतचंपावत: चंपावत जिले में तिवारी समुदाय ने उल्लास से मनाया रक्षा बंधन

चंपावत: चंपावत जिले में तिवारी समुदाय ने उल्लास से मनाया रक्षा बंधन

पूर्णागिरि धाम/टनकपुर/लोहाघाट/चंपावत। सामवेदी तिवारी समुदाय ने रक्षाबंधन पर्व परंपरागत उल्लास से मनाया। परंपरा के अनुरूप आषाढ़ की पूर्णमासी के बजाय सामवेदी तिवारी हरितालिका तृतीय को राखी मनाते हैं। बहनों ने मंगलवार को भाई की कलाई पर राखी बांध उनके दीर्घ और स्वस्थ जीवन की कामना की। भाई ने उपहार देकर बहन की रक्षा करने का संकल्प लिया। इससे पूर्व चंपावत और टनकपुर में बूम कांकर में उपाकर्म संस्कार के बाद जनेऊ धारण की गई।

चंपावत में उत्तर वाहिनी गंडक नदी के किनारे धर्मशिला के पवित्र सरोवर में स्नान के बाद विशेष पूजन हुआ। पंडित उमाशंकर कुलेठा, दीपक कुलेठा, कुलदीप कुलेठा ने धार्मिक अनुष्ठान कराए। कांकर में पंडित किशन तिवारी, चिंतामणि, नारायण दत्त, हरीश, दुर्गा दत्त, नेत्रपाल, महेश, शंकर, पंकज, राजेंद्र तिवारी, ईश्वर, मोहन, तन्मय, रमेश, दीपक, पूरन, बिशन दत्त, अंबा दत्त, लोहाघाट में जगदीश, गोविंद, शेखर, हरीश तिवारी आदि थे। आईटीबीपी परिसर निवासी महिलाओं ने धूमधाम से तीज मनाई। महिलाओं ने निर्जला व्रत रख पति की पूजा कर दीर्घायु की कामना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!