Homeचमोलीचमोली जोशीमठ एक्सीडेंट खाई में गिरने से कई की मौत

चमोली जोशीमठ एक्सीडेंट खाई में गिरने से कई की मौत

देहरादून। चमोली के जोशीमठ तहसील अन्तर्गत उर्गम पला जखोला मार्ग पर वाहन के खाई में गिर जाने के बाद राहत बचाव कार्य रात में भी जारी है अभी तक मिली जानकारी के अनुसार वाहन हादसा कैसे हुआ इसकी जांच चल रही है वाहन में दस से 12 लोगो के सवार होने की जानकारी सरकारी माध्यम से मिली है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के जोशीमठ तहसील अन्तर्गत उर्गम पला जखोला मार्ग पर वाहन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चमोली से फोन पर बात कर तेजी से राहत व बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिये।

चमोली के जोशीमठ तहसील अन्तर्गत उर्गम पला जखोला मार्ग पर एक वाहन लगभग 250 mt गहरी खाई मे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वाहन मे 10 से 12 लोग सवार बताए जा रहे है। घटना स्थल पर रेस्क्यू चल रहा है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन की टीम घटना स्थल पर रेस्क्यू में जुटी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!