Homeउत्तराखंडविधायक चकराता प्रीतम सिंह सीएम धामी से मिले ये रखी डिमांड

विधायक चकराता प्रीतम सिंह सीएम धामी से मिले ये रखी डिमांड

विधायक चकराता प्रीतम सिंह सीएम धामी से मिले ये रखी डिमांड   दैवीय आपदा से प्रभावित परिवारों को प्रथम क़िस्त के रूप में दी जाये 5-5 लाख रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता।”- प्रीतम सिंह

विधायक चकराता प्रीतम सिंह ने आज मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर 25 सितंबर की अतिवृष्टि के कारण जौनसार बावर क्षेत्र में मोटर मार्गों, सिंचाई गूल, पेयजल लाइनें तथा हज़ारों बीघा सिंचित कृषि भूमि के क्षतिग्रस्त होने तथा सम्बंधित विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों का आपदा राहत प्रबंधन को लेकर उदासीन रवैये के विषय में विस्तार से अवगत कराया।

उन्होंने मुख्यमंत्री से दैवीय आपदा में हुई भारी क्षति के दृष्टिगत प्रभावित क्षेत्रों में कृषकों द्वारा बैंकों से लिये गये उद्यान ऋण व कृषि ऋण को माफ करने के साथ साथ प्रभावित परिवारों को दैवीय आपदा मद से प्रथम क़िस्त के रूप में 5-5 लाख की तत्काल आर्थिक सहायता देने तथा आपदा में हुई क्षति के आंकलन व मूल्यांकन के पश्चात तदनुसार मुआवजा दिये जाने का आग्रह किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!