बुरा ना मानो होली है : छोटा पैकेट बड़ा धमाका Bura Naa Mano Holi Hai Chota Packet Bada Dhamka देहरादून उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री का ताज किसके सर पर सजेगा इसको लेकर दिल्ली देहरादून सहित उत्तराखंड में खबर पर सबकी नजरें लगी हुई है दिल्ली से बीजेपी हाईकमान नेताओं ने उत्तराखंड के कई विधायकों सांसदों से मिलकर उत्तराखंड की सियासत का सेनापति बनाये जाने का फीडबैक लिया है जिसका खुलासा होली के बाद किया जायेगा जब राजनाथ सिंह देहरादून में विधानमंडल दल की बैठक में शामिल होंगे बीजेपी हमेशा मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सरप्राइज देती आई है
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा विधायकों सांसदों के नाम को लेकर पूरी हो चुकी है अब फैसला बड़े दरबार से होना तय है लेकिन सवाल ये भी उठ रहा है अभी तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अकेले में उत्तराखंड के किसी भी नेता से कोई मुलाकात नहीं की है जिसका मतलब साफ है उत्तराखंड का नया सी ऍम चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसदं वाला रहने वाला है होली के बाद बीस मार्च को इस नाम का खुलासा होने के संकेत है
होली पर उत्तराखंड की राजनैतिक फिजाओं में कई ऐसी बातें भी चटकारे लेकर हो रही है जिसका मकसद व्यक्ति विशेष से होता है यही वजह है मुख्यमंत्री के नाम को लेकर होली पर चर्चा का विषय बनी कई बातें लोग करते हुए देखे जा रहे है कुछ लोग कह रहे है छोटा पैकेट बड़ा धमाका होने जा रहा है जबकि कुछ लोग ये चर्चा भी कर रहे है सपनो का जादूगर बनेगा नया आका मतलब साफ अब दिल्ली नहीं अब देहरादून से चलेगी सरकार होली पर कई तरह के व्यंग किये जा रहे है ये समाचार सिर्फ होली पर मनोरजन के लिए प्रस्तुत किया गया है इसका किसी भी वयक्ति विशेष की तरफ कोई इशारा नहीं है