सियासत कुछ ऐसी चल रही है जो बीजेपी को अहसज करती देखी जा रही है कई राज्यों में बीजेपी में अंदर ही अंदर बहुत कुछ चल रहा है आरएसएस की नज़र में सब कुछ है कैसे बीजेपी की गुटबाजी से फ्री होकर सियासत को साफ किया जाएं इस पर मंथन चल रहा है मामला उत्तर प्रदेश सहित कई बीजेपी राज्यों से जुड़ा हुआ है राजनैतिक पिच पर बैटिंग करते प्रदेशो में सियासत के महारथी अपनों से जूझ रहे है।
फोटो से लेकर वो सब कुछ चल रहा है जिसकी भनक आरएसएस को है यही वजह है कई राज्यों में नाराज आरएसएस पार्टी को अपने भविष्य के मिशन पर अधिक ध्यान केंद्रित किये जाने के संकेत दे चूका है बीजेपी स्टेट वाले राज्यों में अधिक विरोध अंदर ही अंदर चल रहा है जो भविष्य के लिए अच्छा नहीं ऐसे में बीजेपी का ध्यान विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में अधिक है जीत के लिए इन दिनों राजनैतिक प्लानिंग चल रही है।
उत्तर प्रदेश सरकार और संगठन के बीच तनातनी की बात सुर्खियों में आने के बाद अब केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। डिप्टी सीएम ने कहा- ‘योगी आदित्यनाथ देश के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री हैं।
जुलाई के शुरुआती महीनों में केशव प्रसाद मौर्य सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था कि ‘सरकार संगठन से बड़ा होता है। कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है। कोई भी संगठन से बड़ा नहीं होता है, कार्यकर्ता हमारे गर्व हैं।’
केशव प्रसाद मौर्य 2017 में यूपी के प्रदेश अध्यक्ष थे। मुख्यमंत्री के दावेदारों में उनका नाम लिस्ट में सबसे ऊपर था। हालांकि पार्टी ने 312 सीटें जीतकर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाई और केशव प्रसाद को उपमुख्यमंत्री का पद सौंपा गया।
वहीं 2022 का चुनाव योगी आदित्यनाथ के नेतृ्त्व में लड़ा गया और पार्टी ने बहुमत प्राप्त कर सरकार बनाई। इस सरकार में दिनेश शर्मा की जगह ब्रजेश पाठक को दूसरा उपमुख्यमंत्री बनाया गया। जबकि केशव प्रसाद मौर्य को उपमुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी गई।