देहरादून नेतागिरी में सफेद कुर्ते पर ऐसे दाग लगे है बीजेपी को उत्तराखंड में शर्मशार कर दिया है नेता की करतूत से हर कोई चर्चा कर रहा है विधवा महिला लालकुआं दुग्ध संघ में कॉन्टेक्ट बेस पर काम करती है महिला ने होटल में बुलाकर गलत काम को अंजाम देने के आरोप लगाए है पुलिस ने छेड़छाड़ बलात्कार सहित जान से मारने की धमकी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है
विधवा महिला से दुष्कर्म मामले पर बीजेपी नेता लालकुआं दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा पर बड़ी करवाही को अंजाम दिया गया है मुकेश बोरा को पद से हटा दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द गिरफ्तारी होना तय है
उत्तराखंड में महिला अपराध को लेकर बीजेपी सरकार किसी भी कीमत पर आरोपियों को नही छोड़ रही है पुलिस को कानूनी रूप से करवाही करते हुए जनता में कड़ा संदेश दिया जा रहा है राज्य में पहली बार बड़ी करवाही को अंजाम देकर उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार कड़क संदेश दे रही है
ऊंची पहुंच का रसूख भी बोरा को नहीं बचा सका है कई बड़े नेताओं के साथ बोरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद है जो बताने के लिए काफी है उसका रसूख बड़ा था लेकिन धामी सरकार का साफ संदेश मुकदमा दर्ज होने से लेकर पद से हटाए जाने तक जारी रहा जिसका जनता में सुरक्षित महिला प्रदेश की तस्वीर को बताता है
देवभूमि उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से मामले पर विधवा महिला ने आरोप लगाए थे अध्यक्ष ने नौकरी परमानेंट किए जाने को लेकर कई बार विधवा महिला के साथ बलात्कार किया था लेकिन महिला परमानेंट नही हुई
महिला ने अपनी जान का खतरा बताते हुए मुकेश बोरा सहित उसके चालक पर कमल बेलवाल के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करवाई थी नैनीताल जिले के पुलिस कप्तान के निर्देश पर लालकुआं पुलिस ने मामले पर बलात्कार किया जाने का मुकदमा दर्ज किया है
मामले पर सियासत होने से पहले पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है बीजेपी नेता लालकुवा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा सहित चालक कमल बेलवाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है समाचार लिखे जाने तक बीजेपी से नेता को नहीं निकाला गया था