मुस्लिम युवक संग बीजेपी नेता बेटी शादी आयोजन किए स्थगित
बीजेपी नेता की मुस्लिम परिवार में शादी का सपना फिलहाल पूरा नहीं होने जा रहा है विवाद बढ़ता देख अब बीजेपी नेता ने अपनी बेटी की शादी जो 28 मई को प्रस्तावित थी फिलहाल उसके सभी कार्यक्रम नहीं कराए जाने का निर्णय लिया है। मामला उत्तराखंड बीजेपी नेता से जुड़ा होने के चलते सियासत का रंग ले चूका था फिलहाल परिवार पूरे विवाद के बाद मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चूका है उत्तराखंड में बीजेपी के लिए होने वाला विवाह एक नयी सियासत का रंग ले चूका है
बीजेपी नेता व पालिकाध्यक्ष पौड़ी की बेटी की शादी को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया में खूब घमासान मचा हुआ है। जिसको लेकर पालिकाध्यक्ष को कुछ लोग शादी रोकने तक की धमकी देने पर उतारु हैं। अब बीजेपी नेता ने कहा कि दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से शादी समारोह के समस्त कार्यक्रम नहीं कराए जाने का निर्णय लिया है।
बीजेपी नेता व पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम ने बेटी की शादी के समस्त आयोजन स्थगित किए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बेटी की विदाई भावुक क्षण होता है। मेरी बेटी की शादी एक मुस्लिम समुदाय के युवक से होने जा रही थी।
उन्होंने कहा कि बच्चों की खुशी व भविष्य को देखते हुए दोनों परिवारों ने शादी धूमधाम से किए जाने का निर्णय लिया था। जिसके परिपेक्ष्य में कार्ड छपवाए थे। लेकिन शादी का आमंत्रण कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शादी के पक्ष व विरोध में कई प्रकार की बाते सामने आई।
बेनाम ने कहा सोशल मीडिया पर उपजे विवाद के बाद दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से शादी समारोह के समस्त कार्यक्रम नहीं कराए जाने का निर्णय लिया है। कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं नहीं चाहता था कि बेटी की शादी पुलिस व प्रशासन की सुरक्षा के साए में संपन्न हो। कहा मैं जनभावनाओं का सम्मान करता हूं। बेटी की शादी को लेकर भविष्य में परिवार, शुभ चिंतकों व वर पक्ष के साथ मिलकर निर्णय लिया जाएगा।