भाजपा नेता के बेटे की संदिग्ध मौत: सिपाही की पिटाई से क्षुब्ध होकर जहर खाने का आरोप, पुलिस ने किया इनकार
कालाढूंगी (नैनीताल)। भाजपा नेता विशन नगरकोटी के बेटे कमल नगरकोटी (31) की शुक्रवार देर रात जहर खाने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस चौकी के एक सिपाही द्वारा मारपीट और अभद्रता किए जाने से आहत होकर कमल ने यह जानलेवा कदम उठाया। हालांकि कालाढूंगी थाना पुलिस ने मारपीट के आरोपों को नकारते हुए युवक के नशे की लत को मौत की पृष्ठभूमि बताया है।
चेकिंग के दौरान सिपाही ने की अभद्रता: परिजन
कमल नगरकोटी, जो अपने पिता के साथ ठेकेदारी का काम करता था और सयात गांव निवासी था, शुक्रवार दोपहर बाइक से कोटाबाग की ओर जा रहा था। परिजनों के अनुसार रास्ते में स्थानीय पुलिस चौकी पर एक सिपाही ने उसे रोका और चेकिंग के नाम पर थप्पड़ मारते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इससे मानसिक रूप से आहत होकर कमल ने कोटाबाग बाजार में ज़हर खा लिया।
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे तत्काल हल्द्वानी के बेस अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर हालत में उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन रात करीब 10 बजे अस्पताल पहुंचने से पहले ही कमल की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेजा गया है।
मां को फोन कर बताई अंतिम बात
कमल ने ज़हर खाने से पहले अपनी मां को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी थी। पिता विशन नगरकोटी ने कहा कि वह इस मामले में दोषी सिपाही के खिलाफ तहरीर देंगे और न्याय की मांग करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है।
पुलिस का पक्ष: मारपीट नहीं, युवक था नशेड़ी
मामले में कालाढूंगी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने कहा कि युवक द्वारा जहर खाने की सूचना मिली है, लेकिन किसी प्रकार की मारपीट का कोई प्रमाण नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि युवक के नशे की लत के बारे में जानकारी मिली है, जिसे भी जांच में शामिल किया जाएगा।
पृष्ठभूमि और पारिवारिक स्थिति
कमल की शादी एक साल पहले ही हुई थी और वह पिता के साथ ठेकेदारी का व्यवसाय कर रहा था। उसका बड़ा भाई भारतीय सेना में कार्यरत है। इस घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।