बिहार सोमवार को मंदिर में जल चढ़ाये जाने को लेकर उमड़ी भीड़ से भगदङ मच जाने से आधा दर्जन से अधिक लोगो की मौत हो गयी है जबकि कई घायल बताये जा रहे है हादसा बिहार के एक प्रचीन मंदिर में जल चढ़ाये जाने को लेकर उमड़ी भीड़ के बाद हुआ है सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ मचने से 7 श्रद्धालुओं की मौत की सूचना है।
बिहार में जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में ऐतिहासिक वाणावर पहाड़ी पर सिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में भगदड़ मचने से सात श्रद्धालुओं की मौत की सूचना है। 30 से अधिक घायल हो गए हैं।
मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल, मृतकों में पांच महिलाएं एक पुरुष व एक बच्चा शामिल है। घटना रात्रि एक बजे की है। चौथी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी।