नैनीताल में 3 और 4 नवंबर को ड्रोन उड़ाना पूरी तरह प्रतिबंधित – राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू
नैनीताल।
जनपद नैनीताल में 3 और 4 नवंबर 2025 को माननीय राष्ट्रपति भारत गणराज्य के भ्रमण एवं प्रवास कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने कड़े निर्देश जारी किए हैं।
सुरक्षा कारणों से पूरा नैनीताल जिला “Drone–No Fly Zone” घोषित किया गया है। इस अवधि में किसी भी प्रकार के ड्रोन, कैमरा ड्रोन, या फोटोग्राफी ड्रोन को उड़ाना सख्ती से प्रतिबंधित रहेगा।
नैनीताल पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि आदेश के उल्लंघन पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
“किसी भी प्रकार के ड्रोन को बिना अनुमति उड़ाना दंडनीय अपराध है। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए जिले में सुरक्षा के उच्चतम मानक लागू किए गए हैं,” — नैनीताल पुलिस प्रवक्ता।
होटल प्रबंधन एवं पर्यटकों से अपील:
जिले में ठहर रहे पर्यटक, होटल संचालक, ब्लॉगर्स, वीडियोग्राफर एवं ड्रोन हैंडलर प्रशासन के इस आदेश का पूर्ण पालन करें।
साथ ही होटल प्रबंधन अपने मेहमानों को यह सूचना अनिवार्य रूप से साझा करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा या कानूनी कार्यवाही से बचा जा सके।
ध्यान दें:
- आदेश 3 और 4 नवंबर तक प्रभावी रहेगा।
- केवल सरकारी अनुमति प्राप्त सुरक्षा या मीडिया एजेंसियों को ही सीमित क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने की छूट रहेगी।



