सशक्त भू-कानून को लागू करने के लिए तैयार है धामी सरकार
धामी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में जुलाई 2021 में भू-कानून के परीक्षण और अध्ययन को पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति गठित की थी। समिति के अन्य सदस्यों में सेवानिवृत्त आइएएस डीएस गब्र्याल व अरुण कुमार ढौंडियाल और श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय एवं तत्कालीन राजस्व अपर मुख्य सचिव आनंद बद्र्धन सम्मिलित थे।
सशक्त भू-कानून को लागू करने के लिए तैयार है धामी सरकार
उत्तराखंड सरकार सशक्त भू-कानून शीघ्र लागू करने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार इस कानून को लागू करने को पूरी तरह तैयार और प्रतिबद्ध है। शीघ्र ही कैबिनेट मे इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि भू-कानून के लिए गठित समिति की रिपोर्ट सरकार को प्राप्त हो चुकी है। जन भावनाओं का सम्मान सरकार के लिए सर्वोपरि है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन भावनाओं के अनुरूप सरकार इस कानून को लागू करने को प्रतिबद्ध है।
उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार जनता की मांग पर भू कानून का प्रस्ताव कैबिनेट मीटिंग में रखेगी धामी सरकार चाहती है राज्य में भू कानून की लम्बे समय से लटकी डिमांड को पूरा किया जाएं बाकायदा पुष्कर सरकार ने भू कानून को लेकर समिति बनाई थी जिसका सिफारिशें लागू किये जाने के लिए धामी सरकार उत्तराखंड में वर्षो पूरानी माँग को पूरा करेगी।