भोपाल मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मिले अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मध्यप्रदेश के भोपाल में रहेंगे वहां होने वाले कार्यक्रम में अपना उद्बोधन भी देंगे इस कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने विकास योजनाओं के तहत किए जा रहे अब तक के कामों का लेखा-जोखा भी इस कार्यक्रम में रखेंगे
उत्तराखंड सरकार ने अब तक किन-किन विकास योजनाओं को पंख लगाए हैं उसको भी इस कार्यक्रम में रखा जाएगा राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत भोपाल मध्य प्रदेश पहुंचे हैं कल वह उत्तराखंड सरकार की तमाम विकास योजनाओं को लेकर अपनी सरकार के किए गए कामों इस कार्यक्रम में रखेंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज निवास पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में श्री धामी सम्मिलित होने भोपाल आए हैं।