भगत सिंह कोश्यारी का 83वां जन्मदिन: धामी सरकार को दिए 100 में से 95 अंक
हल्द्वानी/देहरादून: महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने अपना 83वां जन्मदिन हल्द्वानी में बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर उनके समर्थकों ने कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए। हल्द्वानी के अंबेडकर पार्क में आयोजित समरसता कार्यक्रम में कोश्यारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और उत्तराखंड की राजनीति पर अहम टिप्पणी की।
इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा:
“धामी सरकार 100 में से 95 फीसदी काम सही कर रही है। केवल 5 फीसदी शिकायतें सामने आती हैं। कोई भी सरकार पूरी तरह परफेक्ट नहीं हो सकती, लेकिन धामी जी की सरकार संतुलित और प्रभावी रूप से कार्य कर रही है।”
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं मुख्यमंत्री धामी की कार्यशैली की प्रशंसा कर चुके हैं और राज्य में समरसता एवं स्थिरता का वातावरण देखना चाहते हैं।
कोश्यारी की लोकप्रियता बरकरार
भगत सिंह कोश्यारी न केवल एक वरिष्ठ भाजपा नेता हैं, बल्कि उन्हें उत्तराखंड के जनता-आधारित नेताओं में गिना जाता है। उनके जन्मदिन पर जिस तरह का स्वागत हुआ, वह यह दर्शाता है कि वे आज भी आम जनता और कार्यकर्ताओं के बीच लोकप्रिय हैं। उत्तराखंड की राजनीति में उनकी बातों को गंभीरता से लिया जाता है।