पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को मिली एस्कॉर्ट के साथ वाई श्रेणी की सुरक्षा
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को प्रदेश सरकार ने एस्कॉर्ट के साथ वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद से त्यागपत्र देने के बाद कोश्यारी दून आ गए हैं। वह डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने आवास में रह रहे हैं। उनके उत्तराखंड लौटने के बाद गृह विभाग ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है।
ये खबर भी पढ़े : भगत सिंह कोश्यारी पावर पॉइंट बनेगे या एकांतवास
उन्हें यह सुरक्षा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते प्रदान की गई है। इस संबंध में विशेष सचिव गृह रिधिम अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया है। राज्य में पूर्व मुख्यमंत्रियों को वाई श्रेणी की सुरक्षा की सुविधा मिली हुई है।
उत्तराखंड में भगत सिंह कोश्यारी वापिसी कर चुके है अपना इस्तीफा बीजेपी हाई कमान को देने के बाद उत्तराखंड आने पर सियासत तेज हो चुकी है कोश्यारी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का राजनैतिक गुरु माना जाता है तीन दिनों के बाद पुष्कर ने उनसे मुलाकात आवास पर की थी इससे पहले भगत सिंह कोश्यारी से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी प्रेम चंद अग्रवाल मिल चुके है खबर ये भी है कई राजनेता ऐसे भी है जो कोश्यारी से डिनर पर देखे जा रहे है ऐसे में कहा जा सकता है देहरादून में रहकर वो पावर पॉइंट के रूप में देखे जा सकते है फिलहाल भगत सिंह कोश्यारी के दरबार में हर कोई अपनी हज़ारी लगाता हुए नज़र आ रहा है।