Homeउधम सिंह नगरनकली सीमेंट फैक्ट्री के बाद इंजन ऑयल फैक्ट्री पकड़ी

नकली सीमेंट फैक्ट्री के बाद इंजन ऑयल फैक्ट्री पकड़ी

नकली सीमेंट की फेक्ट्री के बाद उधमसिंहनगर पुलिस ने पकड़ी नकली मोबिल ऑयल बनाने की फेक्ट्री को पकड़ा है बाजपुर में बीते दिवस नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का भी पुलिस ने खुलासा करते हुए कई लोगो को गिरफ्तार किया था खबर गदरपुर बाजपुर में ये भी रही राजनैतिक पकड़ वाले एक व्यक्ति की सीमेंट फैक्ट्री में भूमिका की जॉच पुलिस कर रही है जो चर्चा का विषय बनी हुई है.

हालाकि पुलिस के आधिकारिक रूप से इस मामले को लेकर कुछ नही बताया है लेकिन गदरपुर बाजपुर में लोगो के बीच चर्चा है नकली सीमेंट फैक्ट्री को राजनैतिक सरक्षण था जो पिछले काफी समय से इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा था जिला उधम सिंह नगर पुलिस लगातार अवैध कारोबार करने वालो पर नजर बनाए हुए है.
वादी दिलीप कुमार पुत्र साहब प्रसाद सीनियर इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर ब्रॉड एडी एंड रिस्क मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी निवासी झंडेवालान स्टेशन नई दिल्ली जो कैस्ट्रोल ऑयल लुब्रिकेंट कंपनी उत्पादों प्लास्टिक के मार्केट में सर्वे व नकली इंजन ऑयल बनाने व बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए अधिकृत किया गया है

जिनके  द्वारा कोतवाली बाजपुर पुलिस को सूचना दी कि बाजपुर क्षेत्र अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति शकीर कादिर सिद्धकी पुत्र कादिर सिद्धकी द्वारा अपनी दुकान पर नकली कैस्ट्रोल इंजन ऑयल को बनाने और बेचने आदि के संबंध में सूचना दी गई जिस पर बाजपुर पुलिस द्वारा उक्त दुकान पर छापेमारी की गई तो दुकान चला रहा व्यक्ति शकीर फरार हो गया दुकान खुली होने पर दुकान को चेक किए जाने पर नकली मोबिल ऑयल के 5 ड्रम 210 लीटर व 1 फुल सेट ऑयल लुब्रिकेंट मशीन, एक सेट सील मशीन, एक बोतल कलर लिक्विड, 500 पीस कैस्ट्रोल के डिब्बे, 764 पीस कैप, 15 पीस कैस्ट्रोल सीआरबी प्लस के 1 लीटर के भरे हुए, दो पीस खाली डब्बे, सीआरबी प्लस के 1 लीटर के भरे हुए, सीआरबी प्लस के 7.5 लीटर बाकेट, कैपलॉक 1530पीस, बारकोड स्केनर 787 पीस, डबल स्टीकर 207 पीस, सिंगल स्टीकर 305 पीस, कैप सील 95 पीस बरामद हुए। इस पर वादी दिलीप कुमार उपरोक्त की तहरीर पर कोतवाली बाजपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!