बागेश्वर धाम के पक्ष बीजेपी विधायक नारे लगे जय श्री राम दिनेशपुर के बाला जी मंदिर से निकली बागेश्वर धाम के पक्ष मे पैदल शोभा यात्रा निकाली गई बागेश्वर धाम के पक्ष में सनातन धर्म को बचाने के लिए उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में पहली बार धार्मिक यात्रा का आगाज किया गया है
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री शास्त्री के पक्ष में भाजपा के विधायकों ने जनता के साथ-साथ धर्म को बचाने के लिए इस शोभायात्रा का आयोजन किया शोभा यात्रा का झंडा बीजेपी के गदरपुर से विधायक अरविंद पांडे ने अपने राजनीतिक गुरु बलराज पासी के साथ उठाकर जिले में सनातन धर्म को बचाने की एक पहल का आगाज किया है उत्तराखंड में अभी तक बागेश्वर धाम के पक्ष में अब सियासी माहौल भी बनना शुरू हो गया है
रविवार बागेश्वर धाम के विरोधिओं को दिनेशपुर कि जनता ने पैदल शोभा यात्रा निकाल कर के मुह तोड़ जवाब दिया, यात्रा बाला जी मंदिर से लेकर पूरे नगर भर का भ्रमण कर वापस बाला जी मंदिर पहुंच कर समापन हुआ, इस यात्रा मे क्षेत्रिए पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक अरविन्द पाण्डेय और पुर सांसद बलराज़ पासी मौजूद रहे,विधायक ने कहा की बागेश्वर धाम के विरोधीओ से हमारा विरोध हैं जिसके उपलक्ष्य में हम सभी क्षेत्र वासी मिल कर शोभा पद यात्रा निकली गई और विरोधियों को जाता दिया कि सनातन के विरोध को नही सहेंगे