फ्लावर से फायर बने सीएम धामी बागेश्वर में रच दिया चक्रव्यूह पुष्कर सिंह धामी की राजनैतिक किलेबंदी में बागेश्वर उपचुनाव में सियासत के अर्जुन ने ऐसा तीर चलाया है जो कांग्रेस को लंबा समय तक याद रहेगा बागेश्वर उपचुनाव में प्रत्याशी की खोज में जुटी कांग्रेस को अब धामी की सियासत चाल से मात मिली है ऐसे में लाजमी है कांग्रेस दूरबीन से दूसरे दल के नेता को अपने हाथों में लेकर चुनावी ताल में झाड़ू वाली पार्टी के प्रत्याशी को लेने पर मजबूर हो गई है जनता के बीच कांग्रेस कहे या फिर इंडिया वाले गठबंधन की पर्दे के पीछे से बैटिंग की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है
उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी को बागेश्वर उपचुनाव में 2024 से पहले उपचुनाव में सेमीफाइनल को जीतने के लिए बेहतर पिच मिली है धाकड़ धामी के नाम से फेमस हो चुके पुष्कर अब जनता के लिए फ्लावर है तो वही भ्रष्ट के लिए फायर बन चुके है अफसरों से लेकर कई लोगो के लिए गलत काम वालो को वो जेल की हवा खिला चुके है ऐसे में पुष्कर सिंह धामी से जनता उम्मीद के साथ भरोसा कायम कर चुकी है
फ्लावर से फायर बने सीएम धामी बागेश्वर में रच दिया चक्रव्यूह
देहरादून में शनिवार का दिन हलचल भरा रहा जिसके पीछे वजह बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस नेता रंजीत दास ने सीएम और अध्यक्ष की उपस्थिति मे भाजपा की सदस्यता ले ली जो कांग्रेस के लिए बड़ा हमला बीजेपी ने करते हुए चुनाव की हवा को पूरी तरह मोड देने का काम कर दिया भाजपा के लिए उपचुनाव में रंजीत दास की ज्वाइनिंग पॉलिटिकल लाभ वाली प्लानिग का हिस्सा मानी जा रही है
फ्लावर से फायर बने सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने कामों की बदौलत दिलो के राजा बन गए ऐसे में सियासत की महफिल में चर्चा ना हो ऐसा कैसे हो सकता है धामी ने देहरादून में रहते रहते नामांकन से पहले ऐसी बैटिंग कर डाली जो कांग्रेस की नीद उड़ाने वाली रही अब कांग्रेस के पास हारा हुआ विकल्प शेष है जो अपनी बातो से पहले ही बागेश्वर में चर्चित है
पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड की राजनीति में ऐसे सियासत वाले नेता हो चूके है जिनका दंगल हैरान करने वाला होता है जो राजनीति में समय समय पर देखने को मिलता है बागेश्वर उपचुनाव में एक नया इतिहास दर्ज करने के लिए बीजेपी के साथ पुष्कर सिंह धामी अचूक मंत्र से एक बड़ी जनसभा में जीत का मंत्र देते नजर आएंगे विपक्ष के लिए बागेश्वर में चक्रव्यूह बना चुके धामी एक बार फिर अपनी राजनैतिक धार से विरोधियों को परस्त करेंगे