Homeउत्तराखंडबागेश्वर में आचार संहिता लागू ये वोटर चुनेगे नया विधायक

बागेश्वर में आचार संहिता लागू ये वोटर चुनेगे नया विधायक

बागेश्वर में आचार संहिता लागू ये वोटर चुनेगे नया विधायक Bageshwar Assembly By-Election अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा बागेश्वर उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। जिलाधिकारी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान अनुराधा पाल ने कहा कि मतदान के लिए 188 बूथ बनाए गए हैं। 172 मतदान केंद्र हैं। एक लाख 18 हजार 225 मतदाता हैं। जिसमें 60 हजार पुरुष और 58 हजार 272 महिला मतदाता शामिल हैं। अब तक 272 नए मतदाता पंजीकृत किए गए हैं।बागेश्वर में आचार संहिता लागू ये वोटर चुनेगे नया विधायक

बागेश्वर में आचार संहिता लागू ये वोटर चुनेगे नया विधायक

बागेश्वर उपचुनाव को लेकर बीजेपी चंन्दन राम दास के निधन के बाद उनके परिजन को चुनाव में उतारेगी पहला मौका बीजेपी उनकी पत्नी को देना चाहती है लेकिन अगर वो राजी नहीं हुई तो बड़े बेटे गौरव दास को बीजेपी प्रत्याशी बनाएगी चम्पवात उपचुनाव की तर्ज पर बागेश्वर में जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी ने प्लान बनाया है कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को कमान दी गयी है अगले दो दिनों में बीजेपी अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है

बागेश्वर में धारा 144 लागू कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा बागेश्वर उपचुनाव के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। दस अगस्त से आचार संहिता भी लागू हो गई है। चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है सियासत के नए नए पाला बदलने वाले नेता भी अपनी अपनी राजनैतिक गोटियों को फ़ीट करते हुए अपना भविष्य के सपनो को देख रहे है कांग्रेस यहाँ से दूसरे दल से चुनाव लड़ने वाले को अपना प्रत्याशी बना सकती है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!