आर्यन खान अनन्या पांडे की चैट खोलेगी राज Aryan Khan Ananaya Panday आर्यन खान की मुश्किलें ड्रैग मामले बढ़ती नजर आ रहीं हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उनकी और आर्यन की चैट को आधार बनाते हुए अब चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार को करीब दो घंटे अनन्या से पूछताछ की गई, शुक्रवार को भी एनसीबी के ऑफिस बुलाया गया है। एनसीबी सोर्सेज से मिली जानकारी के मुताबिक, चैट में आर्यन ने अनन्या से गांजा अरेंज करने के लिए कहा था। जवाब में अनन्या ने कहा था कि जरूरत पड़ी तो वह कर देंगी।
आर्यन खान और अनन्या पांडे का सोशल मीडिया से मिला चैट गंभीर बताया जा रहा है इसी को आधार बनाकर अब एनसीबी सोर्सेज इस कड़ी पर काम कर रहे है सूत्रों का दावा है जल्द इस मामले पर बड़ा खुलासा सामने आ सकता है अभी २६ तक आर्यन खान जेल में रहेगा अगली सुनवाई 26 अक्टूबर बॉम्बे कोर्ट में होने तय है जिसके बाद आगे क्या होता है इसका पता चलेगा
एनसीबी ने अनन्या पांडे से इस चैट के बारे में जानकारी ली है आखिर इस चैट को करने के पीछे क्या मकसद था अनन्या पांडे लगातार दो बार एनसीबी ऑफिस में बुलाई जा चुकी है मामले में कई तरह की नयी बातें भी सामने आ रही है जिसकी खोज में एनसीबी टीम जुटी हुई है आर्यन खान 3 अक्टूबर से ही हिरासत में थे उसके बाद जेल भेजे गए तभी से वो आर्थर रोड जेल में बंद है फ़िल्मी एक्टर शह रुख खान अपने बेटे की रिहाई को लेकर कई बार वकीलों के माध्यम से बेल कोर्ट में लगा चुके है लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है