spot_img
Friday, March 24, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराष्टीयकेजरीवाल का बड़ा हमला: कुछ लोग खुद को भगवान मान बैठे हैं...

केजरीवाल का बड़ा हमला: कुछ लोग खुद को भगवान मान बैठे हैं और प्रह्लाद को कारागृह में डाल दिया

केजरीवाल का बड़ा हमला: कुछ लोग खुद को भगवान मान बैठे हैं और प्रह्लाद को कारागृह में डाल दिया

 

दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) एक-दूसरे पर हमलावर हैं। एक ओर जहां शुक्रवार सुबह भाजपा ने एक पोस्टर जारी कर सिसोदिया और जैन का एक पोस्टर जारी कर आप पर हमला किया। वहीं अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर केंद्र की भाजपा सरकार को इशारों-इशारों मे हिरण्यकश्यप कह दिया।

केजरीवाल ने आज ट्वीट किया, ‘हिरण्यकश्यप अपने आपको भगवान मान बैठा था। उसने प्रह्लाद को ईश्वर की राह से रोकने के अनेक प्रयत्न किए, ज़ुल्म किए आज भी कुछ लोग अपने आपको भगवान मान बैठे हैं। देश और बच्चों की सेवा करने वाले प्रह्लाद को कारागृह में डाल दिया पर न प्रहलाद को वो तब रोक पाए थे, न अब रोक पाएंगे।’

 

गौरतलब है कि इससे पहले आज भाजपा ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का एक पोस्टर जारी कर उन्हें घोटालेबाज बताया है और केजरीवाल को उनका सरगना बताने की कोशिश की है। भाजपा ने पोस्टर ट्वीट करते हुए लिखा, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र तो झांकी है, इनका सरगना केजरीवाल अभी बाकी है।

 

देश में बढ़ते भरस्टचार को लेकर बीजेपी के लिए कई राज्यों में आप की ताकत इसी मुद्दे को लेकर बड़ा आकर ले सकती है ऐसे में बीजेपी अपनी सरकार वाले राज्यों में कई बड़ी शिकायतों के चलते कई नेताओं को रुखसत कर सकती है ऐसे बीजेपी को आप के दो दो मंत्री जेल में होने पर उनको हटा कर एक सन्देश देने की कोशिश की गयी है जो बीजेपी के लिए एक नयी कहानी का क्लीमेक्स के रूप में देखी जा सकती है

 

Uttarakhand News उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे वेब पोर्टल भड़ास फॉर इंडिया Bhadas4india को विजिट करे आपको हमारी वेबसाइट पर Dehradun News देहरादून न्यूज़ के साथ Uttarakhand Today News Breaking News हर खबर मिलेगी हमारी हिंदी खबरे शेयर करना नहीं भूले

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!