Tuesday, March 19, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडअंकिता के परिजनों को 25 लाख मुद्दे को हवा देती सियासत

अंकिता के परिजनों को 25 लाख मुद्दे को हवा देती सियासत

देहरादून अंकिता के परिजनों को 25 लाख की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिये निर्देश अपराधियों को दिलाई जाएगी कठोरतम सजा त्वरित न्याय के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी राज्य में लोगो के बीच इस मामले को लेकर काफी गुस्सा भी देखा जा रहा है मामले में आरोपी के पिता का बीजेपी नाता होने के चलते मामला राजनैतिक रूप भी लेता हुआ नजर आया है

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिवंगत अंकिता भण्डारी के परिजनों को 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। अधिकारियों को इसके लिये निर्देश दिये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अंकिता के परिवार के साथ है और उनकी हर प्रकार से सहायता करेगी।

मामले की एसआईटी जांच की जा रही है। पूर्ण निष्पक्ष तरीके से जल्द से जल्द जांच पूरी की जाएगी। मामले से संबंधित हर तथ्य को जुटाते हुए पुख्ता तरीके से रिपोर्ट तैयार कर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। अपराधियों को ऐसी सजा दिलाई जाएगी जो आगे के लिए भी नजीर बने। पीङित परिवार को त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

HTML tutorial

Most Popular

error: Content is protected !!