देहरादून में एक गर्भवती महिला से रेप करने वाले आरोपी को चकराता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रेप के इस केस में राजस्व पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश के बाद नियमित पुलिस को ट्रांसफर किया गया था।
पुलिस ने महिला से रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना चकराता तहसील के राजस्व क्षेत्र बरौधा की है।
28 नवम्बर को हुआ था 6 माह की गर्भवती महिला से रेप
दरअसल विकास नगर क्षेत्र में अपने पति और बच्चों के साथ रहने वाली एक महिला अपने पूरे परिवार के साथ 21 नवंबर को अपने गांव चकराता तहसील के राजस्व ग्राम बरौधा में बूढ़ी दिवाली मनाने गई थी। 28 नवंबर को महिला घर से कुछ दूर कपड़े धोने के लिए घर से निकली थी। इस दौरान गांव का ही एक युवक मुकेश चौहान ने महिला को पकड़ लिया और उसे शौचालय में ले जाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया।
घटना के बाद गांव में पंचायत में की मामला दबाने की कोशिश
रेप की इस घिनौनी घटना के बाद जब पीड़िता ने घर आकर अपने पति को इसकी जानकारी दी तो महिला के पति ने इस घटना की शिकायत की। जिसके बाद गांव में एक पंचायत हुई और महिला को पंचायत में 1 लाख रुपए देकर मामला दबाने की कोशिश की। हालांकि पीड़िता और उसके पति ने इस मामले में राजस्व पुलिस को लिखित में शिकायत दी।
वहीं इस घटना की जानकारी जब जिलाधिकारी को मिली तो उन्होंने इस घिनौने अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इस केस को राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस को सौंप दिया।
जिलाधिकारी के निर्देशों पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
देहरादून जिलाधिकारी के निर्देशों पर जब राजस्व पुलिस द्वारा दर्ज किए गए रेप के केस को चकराता कोतवाली को ट्रांसफर किया गया तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले की जांच 2 दिसंबर को महिला उप निरीक्षक हेमा बिष्ट को सौंप दी।
चकराता पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के माध्यम से रेप के आरोपी मुकेश चौहान को चकराता के लाखामंडल पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।


