उत्तराखंड में “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का भव्य आयोजन, ऑपरेशन सिंदूर के वीर जवानों को समर्पित A grand event of the ‘Tiranga Shourya Samman Yatra’ in Uttarakhand, dedicated to the brave soldiers of Operation Sindoor.
देहरादून, 14 मई 2025 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बुधवार को “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का भव्य आयोजन किया गया। यह यात्रा शौर्य स्थल चीड़बाग से गांधी पार्क तक निकाली गई और इसे हाल ही में सफल रहे “ऑपरेशन सिंदूर” की विजय को समर्पित किया गया। हजारों की संख्या में पूर्व सैनिक, युवा, महिलाएं और आम नागरिक हाथों में तिरंगा लेकर इस गौरवपूर्ण यात्रा में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने शौर्य स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा:
“ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य शक्ति, साहस और आतंकवाद के खिलाफ हमारी निर्णायक नीति का प्रमाण है। नया भारत अब हर चुनौती का जवाब उसी की भाषा में देता है।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सैन्य क्षमताओं और स्वदेशी रक्षा तकनीकों के विस्तार की सराहना की। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि इस “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” को हर वर्ष आयोजित किया जाएगा, जिससे आने वाली पीढ़ियां राष्ट्रभक्ति, शौर्य और बलिदान से प्रेरणा ले सकें।
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से उत्तराखंड की वीरभूमि पर गर्व जताते हुए कहा:
“यहां का हर परिवार किसी न किसी रूप में सेना और राष्ट्रसेवा से जुड़ा है। मैं युवाओं से आह्वान करता हूं कि वे देश की रक्षा में भागीदारी के लिए आगे आएं।”