कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी 2022 Congress Vidhansabha partyashi देहरादून उत्तराखंड की सियासत में 2022 का राजनैतिक किला फतह करने के लिए कांग्रेस ने गढ़वाल मंडल, कुमायु मंडल की सीटों पर अपने प्रत्याशी लगभग फाइनल कर दिए है महज औपचारिक लिस्ट जारी होना शेष है दिल्ली में हुई चुनाव स्क्रीनिंग कमैटी की बैठक में दो दर्जन सीटों पर कांग्रेस एक राय नहीं होने के कारण कोई फैसला नहीं ले पाई है इसके पीछे हरीश रावत और प्रीतम सिंह में एक राय नहीं होने का बड़ा कारण सामने आ रहा है लेकिन कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट में तीस लोगो के नाम जारी कर सकती है
कांग्रेस ने अभी तक उत्तराखंड की विधानसभा सीटों पर अपनी राजनैतिक जमीन को क्लीन गोल का नाम देकर आगे बढ़ाया है उसके अनुसार वो ऐसी विधानसभा सीटें जो विवाद की वजह नहीं है वहाँ पर अपने प्रत्याशी फाइनल कर रही है ताकि उन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी जनता के बीच जाकर वोट की अपील कांग्रेस के पक्ष में कर सके कांग्रेस के लिए आपसी गुटबाज़ी भी सबसे बड़ी पहाड़ जैसी चुनौती के रूप में सामने है जो कांग्रेस उत्तराखंड में सबसे बड़ी बाधा बन गई है
उत्तराखंड कांग्रेस अपनी पहली प्रत्याशी वाली लिस्ट में ऐसी विधानसभा सीटों पर नाम फाइनल किये है जहाँ कोई विवाद नहीं है कांग्रेस पहली लिस्ट में 45 से 50 प्रत्याशियों के अपने उम्मीदवार उत्तराखंड में घोषित करेगी स्क्रीनिंग समिति की बैठक में उत्तराखंड की ऐसी विधानसभा सीटें जहां पर सिर्फ एक ही उम्मीदवार का नाम तय किया गया है उन सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को फाइनल कर दिया है सिर्फ औपचारिक मोहर लगाई जानी शेष है
गंगोत्री विधानसभा विजय पाल सिंह सजवाण, बद्रीनाथ राजेंद्र भंडारी, थराली प्रोफेसर जीतराम, केदारनाथ मनोज रावत, देवप्रयाग मंत्री प्रसाद नैथानी, प्रताप नगर विक्रम नेगी, धनोल्टी जोत सिंह बिष्ट, चकराता प्रीतम सिंह, विकासनगर नवप्रभात,धरमपुर दिनेश अग्रवाल, राजपुर रोड राजकुमार, भगवानपुर ममता राकेश,पिरान कलियर फुरकान अहमद, मंगलोर काजी निजामुद्दीन, श्रीनगर गणेश गोदियाल, कोटद्वार सुरेंद्र सिंह नेगी यह सभी प्रत्याशी गढ़वाल मंडल के कांग्रेस की तरफ से तय माने जा रहे हैं
जबकि कुमाऊं मंडल की अगर बात करें तो फिलहाल धारचूला विधानसभा से हरीश धामी, पिथौरागढ़ मयूख महर,कपकोट ललित फर्स्वाण, द्वाराहाट मदन बिष्ट, रानीखेत करन मेहरा, अल्मोड़ा मनोज तिवारी, जागेश्वर गोविंद सिंह कुंजवाल, चंपावत हेमेश खर्कवाल, नैनीताल संजीव आर्य, हल्द्वानी सुमित हृदेश, रामनगर रंजीत रावत, जसपुर आदेश चौहान, बाजपुर यशपाल आर्य,खटीमा भुवन कापड़ी के नाम फाइनल माने जा रहे हैं