स्पाइसजेट के विमान में बॉडी बिल्डर बॉबी कटारिया का धूम्रपान वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को जांच के आदेश दिए। वीडियो में बॉबी कटारिया को स्पाइसजेट विमान में बीच की सीट पर सिगरेट जलाते हुए दिखाया गया है। कटारिया के इंस्टाग्राम पर 6.3 लाख फॉलोअर्स हैं। बता दें कि यात्रियों को विमान में लाइटर ले जाने की अनुमति नहीं है। यात्रियों को विमान में धूम्रपान करने की भी अनुमति नहीं है। इसे लेकर स्पाइसजेट पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं
दुबई से दिल्ली आ रही थी फ्लाइट
सूत्रों के मुताबिक धूम्रपान की घटना स्पाइसजेट की एसजी706 फ्लाइट में हुई जो दुबई से दिल्ली आ रही थी। गुरुवार को जब इस घटना का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया गया, तो सिंधिया ने कहा कि हम इसकी जांच कर रहे हैं। इस तरह के खतरनाक बर्ताव के प्रति कोई सहिष्णुता नहीं होगी।
बॉडी बिल्डर बॉबी कटारिया का दूसरा वीडियो उत्तराखंड में सड़क पर शराब पीते हुए भी वायरल हुआ था जिसको लेकर उत्तराखंड के Dgp अशोक कुमार के निर्देश पर देहरादून के गढ़ी कैंट थाने में मुकदमा दर्ज़ किया गया है पुलिस का साफ कहना है देवभूमि भी ऐसे कारनामे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किये जायेगे यही वजह है देहरादून में पुलिस fir होने के बाद अब बॉडी बिल्डर बॉबी कटारिया की मुश्किल बढ़ेगी