spot_img
Wednesday, February 12, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsचार धाम यात्रा 2025 चार मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

चार धाम यात्रा 2025 चार मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

देहरादून चार धाम यात्रा 2025 इस साल 30 अप्रैल को शुरू होगी यात्रा को लेकर ऋषिकेश नरेंद्र नगर में तैयारी शुरू हो गई है प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का शुभारंभ इस बार 30 अप्रैल को होगा। धार्मिक परंपरा के अनुसार, अक्षय तृतीया पर दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से यात्रा का आगाज होता है। आज बसंत पंचमी के पावन पर्व पर टिहरी के नरेंद्रनगर राज दरबार में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हर साल बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि वसंत पंचमी के पावन पर्व ही तय की जाती है। टिहरी दरबार में आज पूजा अर्चना के बाद तिथि घोषित की गई।

चार धाम यात्रा 2025 उत्तराखंड में देश की नहीं विदेशी तीर्थ यात्री को अपनी तरफ आकर्षित करती है हर साल लाखों तीर्थ यात्री चार धाम केदारनाथ बद्रीनाथ गंगोत्री यमनोत्री आते है सरकार बेहतर इंतजाम यात्रा मार्गो पर करती है यात्रा को लेकर नरेंद्र नगर में धार्मिक आयोजन शुरू हो गया है पंचाग गढ़ना अनुसार अक्षया तृतीया के दिन भगवान प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का शुभारंभ इस बार 30 अप्रैल को होगा। धार्मिक परंपरा के अनुसार, अक्षय तृतीया पर दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से यात्रा का आगाज होता है। वहीं, आज वसंत पंचमी के पावन पर्व पर टिहरी के नरेंद्रनगर राज दरबार में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हुई। बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष चार मई को सुबह छह बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। बद्रीनाथ कपाट खोले जाएंगे

राजदरबार में धार्मिक समारोह शुरू हो गया था। विधिवत पूजा अर्चना व पंचांग गणना के पश्चात बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई। साथ ही 22 अप्रैल को तिलों का तेल पिरोया जाएगा और उसी दिन गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा शुरू हो जाएगी।

चार धाम यात्रा 2025 में उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पिछले साल अच्छा संदेश देने में कामयाब रही थी कुछ अपवादों को छोड़ दिया जाए तो यात्रा मार्गो पर तीर्थ यात्री 2024 में अधिक भीड़ होने के चलते चार धाम यात्रा में व्यवस्थित नहीं होने से परेशान रहे थे लेकिन इस बार यात्रा 2025 में सरकार अभी से यात्रा मार्गो पर काम करते नजर आ रही है

उत्तराखंड में यात्रा सरकार के लिए होटल कारोबारी से लेकर छोटे कारोबारी इसी पर निर्भर रहते है लाखों तीर्थ यात्रियों के लिए सरकार मेजबानी करती है 2025 की चार धाम यात्रा को सुगम बनाए जाने के लिए सरकार के साथ अफसरों की कोशिश रहेगी पिछले साल 2024 की यात्रा का जो संदेश तीर्थ यात्री लेकर गए थे उसको सही करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments