Friday, July 18, 2025
spot_imgspot_img
HomeExclusive Storyकावड़ यात्रा 2024 योगी सरकार फैसले के खिलाफ विपक्ष

कावड़ यात्रा 2024 योगी सरकार फैसले के खिलाफ विपक्ष

हरिद्वार कावड़ यात्रा 2024 को लेकर 22 जुलाई से दो अगस्त तक चलने वाली सावन पर भोले के भक्तो का हर की पौड़ी पर आगमन शुरू हो गया है भोले की बम करते शिव भक्त भक्ति से सराबोर नगरी में हरिद्वार कावड़ यात्रा में अलग अलग अंदाज में नज़र आने लगे है भीड़ को लेकर उत्तराखंड का पुलिस महकमा अलर्ट नज़र आ रहा है सुरक्षा की पैनी नज़रे हरिद्वार पुलिस बनाएं हुए है सावन में भोले के भक्तो की लाखो में संख्या हरी की नगरी में आती है।

मुख्यमंत्री योगी ने कांवड़ यात्रियों के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूरे यूपी में कांवड़ मार्गों पर खाने पीने की दुकानों पर संचालक मालिक का नाम पहचान लिखना होगा। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। उधर, इस फैसले का अखिलेश यादव और मायावती ने कड़ा विरोध किया है।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग के दुकानदारों का नाम लिखने का मुजफ्फरनगर पुलिस का फरमान गलत परंपरा है। यह सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ सकता है। जनहित में प्रदेश सरकार को इस आदेश को तत्काल वापस लेना चाहिए। बसपा सुप्रीमो ने बृहस्पतिवार को एक्स पर जारी अपने बयान में कहा कि पश्चिमी यूपी व मुजफ्फरनगर के कांवड़ यात्रा रूट में पड़ने वाले सभी होटल, ढाबा, ठेला आदि के दुकानदारों को मालिक का पूरा नाम प्रमुखता से प्रदर्शित करने का नया सरकारी आदेश गलत परंपरा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments