भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने नगर निकाय चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें 37 बिंदुओं का जिक्र किया गया है। भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी किशोर भट्ट ने इस घोषणा पत्र को प्रस्तुत करते हुए कहा कि यदि वह नगरपालिका अध्यक्ष बनते हैं, तो वे उत्तरकाशी नगर को धार्मिक नगरी घोषित कराने का प्रस्ताव पहली और दूसरी बोर्ड बैठक में पारित करेंगे।
किशोर भट्ट ने कहा कि अब तक नगर पालिका में अध्यक्ष और प्रदेश में पार्टी अलग-अलग रही हैं, लेकिन इस बार वे यह मिथक तोड़कर उत्तरकाशी को स्मार्ट सिटी बनाएंगे। इसके अलावा, कूड़े की समस्या का समाधान कर पालिका की आय बढ़ाने पर ध्यान देंगे। उन्होंने यह भी वादा किया कि सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जा सके।

इस कार्यक्रम में भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद थे, जिनमें विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, सुधा गुप्ता, नागेंद्र चौहान, जयवीर चौहान, खुशहाल सिंह नेगी, महावीर नेगी, मनोज राणा, मनोज चौहान और संजय पंवार शामिल थे।