ujvnl sdo police case vikas nagar : नशे में टल्ली होकर सहायक अभियंता ने ujvnl अभियंता का फोड़ा सर
विकासनगर नए साल के जश्न के दिन सरकारी अधिकारी शराब के नशे में अपना संतुलन खो बैठा और अपने ही विभाग के सहायक अभियंता के सर पर पत्थर मार कर फरार हो गया जिसके बाद मामले में पुलिस के पास पीड़ित अभियंता अफजाल ने अपनी शिकायत दर्ज़ करवाई है
ऊर्जा विभाग के अधीन आने वाले डाकपथर बैराज में तैनात सहायक अभियंता 31 दिसम्बर की रात को अपने घर के बहार थे तो उनको गाड़ियों के पास उसको तोड़े जाने की आवाज़ सुनाई दी जिसके बाद जब वो मोके पर गए तो पता चला की वहा पर उनके पड़ोस में रहने वाले यशपाल सिंह महर सहायक अभियंता गाड़ी पर पत्थर से शीशो को तोड़ रहा था जिसके बाद जब इस बात का विरोध किया तो उसके द्वारा अफ़ज़ाल के सर पर पत्थर से वार कर दिया और मोके से फरार हो गया पुलिस को सौंपी गयी शिकायत के साथ साथ ऊर्जा विभाग के अधिकारी को भी इस मामले को लेकर शिकायत दी गयी है जिसमे कहा गया है की यशपाल सिंह के खिलाफ पूर्व में भी इसी तरह के कई मामले दर्ज़ है
उत्तराखंड में ऊर्जा विभाग के सरकारी अधिकारी द्वारा किये गए काम को लेकर आप पार्टी के भास्कर चुग द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर कारवाही किये जाने की माँग भी की गयी है साथं ही कहा गया है की पुलिस ने इस मामले को लेकर काफी हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज़ किया गया है अभी तक इस मामले को लेकर नगर में चर्चा का बाजार भी गरम बताया जा रहा है भड़ास फॉर इंडिया द्वारा दोनों पक्षों से इस मामले को लेकर वार्ता का प्रयास किया गया लेकिन किसी से भी फ़ोन पर संपर्क नहीं हो सका