कर्नाटक फ्लोर टेस्ट लाइव Live floor test karnatka vidhansabha
कर्नाटक विधानसभा की राजनीतिक लड़ाई का क्लाइमेक्स शुरू हो गया है इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला दिया है कि कर्नाटक में शक्ति प्रदर्शन का लाइव टेलीकास्ट सभी न्यूज़ चैनल एक साथ करेंगे देशभर में यह पहला मामला है जब सुप्रीम कोर्ट ने लाइव टेलीकास्ट की अनुमति शक्ति परीक्षण को लेकर दी है बता दें कि कर्नाटक विधानसभा में आज शाम 4:00 बजे येदुरप्पा को अपना विधानसभा के अंदर बहुमत साबित करना है BJP कर्नाटक में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई है और इसके अलावा कांग्रेस और जेडीएस दोनों मिलकर अपनी सरकार बनाने का भी दावा पेश कर रहे हैं लेकिन इससे पहले ही बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में बीजेपी ने अपनी सरकार बनाने के लिए यदुरप्पा को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलवा दी है शपथ के बाद विधानसभा में फ्लोर टेस्ट शाम 4:00 बजे होना है
सुप्रीम कोर्ट में सुबह से चली सुनवाई पर कांग्रेस ने प्रोटेम स्पीकर को बदले जाने की याचिका पेश की लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने प्रोटेम स्पीकर को बदले जाने के लिए कांग्रेस की याचिका पर संज्ञान लेते हुए फ्लोर टेस्ट नियत समय में किए जाने के आदेश दिए इसके साथ ही देश भर की मीडिया को कर्नाटक के शक्ति प्रदर्शन का लाइव टेलीकास्ट किए जाने के निर्देश दिए गए हैं ऐसा पहली बार होगा जब किसी विधानसभा के फ्लोर टेस्ट का लाइव टेलीकास्ट मीडिया के न्यूज़ चैनल पर लाइव देखा जाएगा बता दें कि कर्नाटक की राजनीति में आज का दिन इतिहास के रूप में सामने आ सकता है BJP के मुख्यमंत्री या तो सरकार बनाकर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे या फिर शाम 4:00 बजे के बाद पूर्व हो जाएंगे इसको लेकर अभी सही समीकरण सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते नजर आ रहे हैं कर्नाटक की राजनीति में यह पहला अवसर है जब BJP के मुख्यमंत्री तीसरी बार विधानसभा के अंदर मौजूद है
सुबह 11:00 बजे से ही फ्लोर टेस्ट की कार्यवाही को लेकर प्रोटेम स्पीकर ने बारी बारी से विधायकों को शपथ दिलाने शुरू कर दी है अभी विधानसभा के अंदर कुछ विधायक भी गैरमौजूद हैं लेकिन धीरे-धीरे उनकी संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है सबसे पहले कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस के विधायकों को शपथ दिलवाई है देखना होगा आगे बढ़ेगा कार्यवाही को भी तेज किया जाएगा कर्नाटक विधानसभा में शक्ति प्रदर्शन के लिए आज शाम 4:00 बजे बहुमत साबित करना है बता दें कि कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को लेकर कांग्रेस के दो विधायक अभी तक विधानसभा के अंदर नहीं पहुंचे जिसके बाद राजनीतिक समीकरण भी तेजी से बदलते हुए नजर आ रहे हैं कांग्रेस के आनंद सिंह और प्रताप दोनों विधायक अभी तक विधानसभा के अंदर नहीं पहुंचे हैं